शपथ के बाद बोले केजरीवाल - दिल्‍ली के विकास के लिए मोदीजी का आशीर्वाद चाहता हूं

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार देश की राजधानी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। सीएम पद की शपथ लेने के बाद रामलीला मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली के विकास के लिए वह मोदीजी का आशीर्वाद चाहते हैं उसी के साथ उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और वह सबके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।


सीएम केजरीवाल ने रामलीला मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय खूब राजनीति हुई। उन्‍होंने कहा कि उस दौरान उनके विरोधियों ने उन्‍हें जो कुछ भी कहा वह उसके लिए उनको माफ करते हैं।


Popular posts
चिकित्सा एवं सामाजिक कल्याण की योजनाओं सेे आमजन को दिलाये लाभ - प्रभारी सचिव
वाकई में सीवरेज ने शहर का कर दिया कबाड़ शुरू होने से पहले ही शहर हो गया जाम
प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान जल्द होगा शुरू - उप मुख्यमंत्री
fastag सरकारी वाहनों का भी लगेगा टोल, निर्धारित वाहनों को ही जारी हो रहे tag ["जिले के कई सरकारी विभागों को अब टोल चुकाना होगा। क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जीरो फास्टैग की जारी करने के लिए आए कई आवेदनों को लौटा दिया है। एनएचएआई की ओर से सरकारी अधिकारियों के लिए जीरो फास्टैग जारी किए जा रहे है। जीरो फास्टैग के लिए के लिए कई विभागों की ओर